DGP सीताराम मरड़ी ने मां बज्रेश्वरी के दरबार में भरी हाजिरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 05:15 PM (IST)

कांगड़ा: मंगलवार को श्रावण अष्टमी नवरात्रे के तीसरे दिन डी.जी.पी. सीताराम मरड़ी ने बज्रेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करके माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने नवरात्रों के चलते यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि फि लहाल कांगड़ा थाना को तोडऩे का टैंडर दे दिया गया है और इसके समतल होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, एस.डी.एम कांगड़ा शशिपाल, डी.एस.पी. कांगड़ा पूर्ण ठाकुराल, मंदिर अधिकारी नीलम राणा एवं मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने डी.जी मरडी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
PunjabKesari
12 हजार श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी
वहीं मंगलवार को लगभग 12 हजार श्रद्धालुओं ने माता बज्रेश्वरी के चरणों में शीश नवा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी देते हुए मंदिर अधिकारी नीलम राणा ने बताया कि सोमवार को 1,44,109 रुपए नकद व 150 ग्राम चांदी का चढ़ावा माता के चरणों में चढ़ाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News