रात को हुई तेज़ बारिश से कई इलाके जलमग्न

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 03:39 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरूग्राम में सोमवार रात हुई बारिश के चलते एक बार फिर शहर की सड़कें जलमग्न हो गई, जिसने प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर ऱख दी। एेसा ही नजारा गतदिवस रात आई बारिश के बाद देखने को मिला जहां पूरा शहर जलमगन हो गया। इस दौरान सीवर के मेन होल खुला थ, जिसमें कार चालक बुरी तरह से फंस गया जिसे कड़ी मश्कत के बाद बाहर निकाला गया। 
PunjabKesari
गतदिवस रात आई बारिश के बाद हुआ बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया शहर में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दिया, इस दौरान सारा इलाका तालाब के रुप में बदल गया, इस दौरान कार चालक वहां से गुजरा और कार का टायर सीवर के मेन हॉल मैं फंस गया और कार वही बंद हो गई हालांकि बारिश बंद होने के बाद गाड़ी को निकाल दिया गया। गुरुग्राम प्रशासन चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन तेज बारिश आते ही प्रशासन के दावों की धज्जियां उड़ जाती है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static