झड़ते बालों से परेशान है तो लगाएं ये होममेड हेयर मास्क

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 03:22 PM (IST)

बालों को बढ़ाने के लिए हेयर मास्क : लड़कियां चाहती हैं कि उनके बाल मजबूत और घने हो। अधिकतर लड़कियों के बालों का टेक्सचर तो अच्छा होता हैं लेकिन कुछ अपने झड़ते व पतले बालों से परेशान होती हैं। ऐसे में चिंता अधिक होती हैं क्योंकि बालों से ही औरत की पहचान होती हैं। बाल ही औरत का असली श्रृंगार भी माने जाते हैं। अगर आप भी अपने बालों को मजबूत, घने व लंबे बनाना चाहती है तो आज हम आपको एक घरेलू हेयर मास्क बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपकी बालों को लेकर सारी टेंशन खत्म हो जाएगी। 

 

 

मास्क बनाने का तरीका 


 2 टेबलस्पून अदरक पाऊडर
 1 टेबलस्पून संतरे के छिलको का पाऊडर
 जरूरत अनुसार कैस्टर ऑयल

 


मास्क बनाने व लगाने का तरीका 


बाउल में अदरक पाऊडर और संतरे के छिलको का पाऊडर डालें। फिर इसमें कैस्टर ऑयल डालकर अच्छे मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। अब इस मास्क को अपने बालों के स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 2 घंटे से पहले ही बालों को धो लें। 

 

 

कैसे काम करता है यह हेयर मास्क
इस मास्क में इस्तेमाल होनी वाली सामग्री के अलग-अलग फायदे है जो बालों को मजबूत, घने बनाने में मददगार है। 

 

अदरक
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को खत्म कर बालों के रोम को भी मजबूत बनाते हैं। 

 

कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल में बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाले गुण मौजूद होते हैं। यह गुण बालों के रोम को मजबूत बनाकर उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं। 

 

संतरे के छिलके का पाऊडर
यह डैंड्रफ को दूर करके बालों के रोम का स्ट्रांग बनाने का काम करता हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static