हत्या के 2 मामलों में रामपाल की पेशी,  अगली सुनवाई 27 अगस्त को

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:20 PM (IST)

हिसार(पंकेस): सतलोक आश्रम प्रकरण में बरवाला थाना में दर्ज हत्या के 2 मामलों में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आश्रम संचालक रामपाल की वीडियो कान्फ्रैंसिंग के जरिए हाजिरी लगी वहीं, अन्य आरोपियों को जेल में लगी अदालत में पेश किया गया। यह हाजिरी लगने के बाद अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 27 अगस्त निर्धारित कर दी।

 सोमवार सुबह हिसार सैंट्रल जेल-1 में लगी अदालत में बरवाला थाना में दर्ज अभियोग नम्बर 429 और अभियोग नम्बर 430 में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों केसों में आरोपियों को जेल में लगी अदालत में पेश किया गया। आश्रम संचालक रामपाल की जेल-2 से वी.सी. के जरिए हाजिरी लगाई गई। इन दोनों मामलों में गवाहियां पूरी हो चुकी हैं। अदालत जल्द ही इन दोनों मामलों में अपना फैसला सुनाएगी। 

उल्लेखनीय है कि बरवाला पुलिस ने 19 नवम्बर 2014 को अभियोग नम्बर 429 दर्ज किया था। इसमें आश्रम में शव मिलने के बारे में हत्या और षड्यंत्र रचने का केस दर्ज किया था। अभियोग नम्बर 430 में धारा 302, 343, 120 बी के तहत रामपाल, प्रीतम उर्फ राजकपूर, राजेंद्र सहित 14 के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static