शूगर मिल प्रोफिट में चलेगा तो किसानों को मिलेगा लाभ: खट्टर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 12:23 PM (IST)

करनाल (सरोए): भारतीय किसान यूनियन द्वारा शूगर मिल के नवीनीकरण को लेकर पिछले 21 दिन से चल रहा धरना प्रदर्शन, गिरफ्तारियों का दौर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आश्वासन के बाद आखिरकार समाप्त हो गया। सोमवार शाम को कर्ण लेक पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की। किसान प्रतिनिधिमंडल की ओर से यूनियन प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी मांग शूगर मिल के नवीनीकरण, किसानों की बकाया पेमैंट आदि है जिसको लेकर किसान गिरफ्तारियां दे रहे हैं लेकिन मिल के नवीनीकरण को लेकर देरी की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट किया कि 29 अगस्त तक तो मिल के नवीनीकरण को लेकर टैंडर लगा ही दिया जाएगा, इससे पहले भी टैंडर लग सकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान स्वयं ही शूगर मिल की कमान संभालें। वे ही योग्य एम.डी. रखें, सारा व्यवस्थाएं करें, नफा-नुक्सान किसानों का ही होगा। 

उन्होंने किसान प्रतिनिधिमंडल से कहा कि किसान पहले अच्छा-सा सलाहकार नियुक्त करे, प्रोजैक्ट रिपोर्ट बनाए, पहले सारा खर्च सरकार वहन करेगी। इस बात से किसानों के चेहरे खिल गए। साथ ही किसानों की ब्याज वाली मांग पर सी.एम. ने कहा कि अगर शूगर मिल प्रोफिट में चलेगा तो किसानों को लाभ जरूर दिया जाएगा। शूगर फैड चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया ने बताया कि उनकी मध्यस्थता से मुख्यमंत्री मनोहर लाल व किसानों की मीटिंग हुई। मीटिंग सफल रही। 29 अगस्त से पहले शूगर मिल के नवीनीकरण का टैंडर लग जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static