फिलीपीन्स में सिखों की सुरक्षा के लिए एसजीपीसी ने सुषमा से की अपील

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 10:48 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रधान गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने फिलीपीन्स में एक सिख की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से विदेश में रह रहे सिखों की सुरक्षा के लिए अपील की है। 

लोंगोवाल ने सोमवार यहां कहा कि बड़े दुख की बात है कि विदेशों में रह रहे सिखों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऐसी ही एक घटना को अंजाम देते हुए फिलीपीन्स में कुछ अज्ञात लोगों ने पंजाब के फरीदकोट जिला के गांव सिरसड़ी के नौजवान दुर्लाभ सिंह की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि फिलीपीन्स में अक्सर ऐसी घटनाओं में वहां रह रहे पंजाब के लोगों को निशाना बनाया जाता है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News