स्वतंत्रता दिवस को काले दिवस के रूप में मनाएंगे इस गांव के लोग (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 06:18 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन सोनीपत जिले का एक ऐसा भी गांव है जो स्वतंत्रता दिवस को काले दिवस के रूप में मनाने को मजबूर है। ये गांव है सोनीपत का राजलू गढ़ी है जहां के लोग चार सालों से पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जिस ट्यूबवेल से पानी गांव को सप्लाई किया जाता था वो बरसो से खराब पड़ा है। अधिकारियों और नेताओ के चक्कर काट काट कर ग्रामीण थक चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार झूठा आश्वाशन ही मिला।

PunjabKesari

दरअसल, सोनीपत के राजलू गढ़ी गांव में सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबवेल भी लगवाया था, लेकिन समय के साथ उसने काम करना बंद कर दिया और अब पिछले 4 सालों से यहां पानी की भयंकर कमी है जिससे परेशान लोग आज़ादी के इस दिन को ही नहीं मनाना चाहते।

PunjabKesari

राजलू गढ़ी गांव के लोगो ने पंचायत कर फैसला किया है कि अब वो 15 अगस्त को काला दिवस मनाएंगे क्योंकि अपने गांव के पानी की समस्या को सुलझाने के लिए वो अधिकारियों से लेकर यहां के सांसद तक गुहार लगा चुके हैं जिसके कारण उन्हें मजबूरी वस ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static