मंडी में भारी बारिश से 3 की मौत, दोनों नैशनल हाईवे बंद (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 02:06 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जो यहां फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। धर्मपुर उपमंडल के तडून गांव में भूस्खलन के कारण गिरे मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई जबकि बल्ह उपमंडल के कंसा में सुबह घर से निकले व्यक्ति का शव भी बरामद हुआ है। वहीं पंडोह डैम के पास एक जीप डैम में गिर गई जिसमें सवार चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। मंडी जिला से होकर गुजरने वाला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 जगह-जगह भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। 
PunjabKesari

इस हाईवे पर द्ववाड़ा के पास नदी का पानी सड़क पर आ जाने के कारण यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया है। वहीं मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे 20 पर भी जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण इसे भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं जिस कारण यातायात ठप्प हो गया है और जिले की रफ्तार एक तरह से थम गई है। एडीसी मंडी राघव शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण अभी तक दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है जबकि पंडोह डैम में गिरी जीप के चालक की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मशीनरी लगा दी गई है और सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
PunjabKesari

यातायात बाधित होने के कारण हजारों यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मालवाहक वाहन सामान के साथ जाम में फंस गए हैं तो यात्रि वाहन यात्रियों के साथ। प्रशानिक टीमें मार्ग बहाली के लिए युद्ध स्तर पर काम तो कर रही हैं लेकिन बीच-बीच में खराब हो रहे मौसम के कारण इसमें दिक्कतें भी आ रही हैं। वहीं मंडी शहर में पंचवक्त्र मंदिर के पास बनी झुग्गियां ब्यास नदी के तेज बहाव में बह गई हैं। हालांकि यह अवैध रूप से बनाई गई झुग्गियां हैं और प्रशासन ने इन्हें समय रहते यहां से हटने के निर्देश भी दे दिए थे। लेकिन यहां रह रहे प्रवासियों के पास कोई और ठीकाना न होने के कारण इन्हें यहीं पर रहना पड़ रहा है। 
PunjabKesari

इनका अधिकतर सामान पानी के साथ बह गया है और अब यह खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। प्रशासन ने इनके रहने की व्यवस्था करने की बात कही है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी नालों के नजदीक न जाएं और जितना संभव हो सके ऐसे मौसम में घर पर ही रहें। यदि जरूरत पड़े तो ही घर से बाहर निकलें। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी मौसम खराब रहने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News