एक बार फिर बंद हुआ कलखर-जाहू सुपर हाईवे, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 08:55 PM (IST)

मंडी: उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाले कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर पटड़ीघाट के धौलखान में चट्टान गिर गई, जिससे सुपर हाईवे 2 घंटे के लिए बंद हो गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया लेकिन शाम को लगभग 4 बजे के करीब तलमेड़ के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के कारण फिर से सुपर हाईवे फिर पूरी तरह से बंद हो गया है। इस कारण सभी पर्यटक व राहगीरों सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों को वाया पटड़़ीघाट हिचकोले खाते हुए सफर तय करना पड़ा।

वाया पटड़ीघाट जाना भी खतरे से खाली नहीं
पटड़ीघाट-ढलवान-कलखर सड़क पर भी कलखर के पास सड़क का डंगा गिर चुका है, जिस कारण भारी-भरकम वाहनों का वाया पटड़ीघाट चलाना खतरे से खाली नहीं है। इस बारे सहायक अभियंता अनिल राणा ने बताया कि सुपर हाईवे को छोटे व बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया था लेकिन शाम करीब 4 बजे फिर से तलमेड़ के पास भारी-भरकम चट्टानें गिर गईं हैं। विभाग द्वारा सड़क को खोलने के लिए जे.सी.बी. भेज दी गई है और जल्द ही सड़क को खोल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News