फेक नेल्स नहीं, इस नैचुरल नुस्खे से बढ़ाएं नाखून और उन्हें बनाएं मजबूत

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 12:52 PM (IST)

नाखून बढ़ाने के घरेलू नुस्खे : सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि लड़कियों के हाथ भी उनकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं और हाथों की खूबसूरती तब दोगुनी हो जाती है जब नेल भी आकर्षक हो। कुछ लड़कियों की नेल ग्रोथ काफी कम होती हैं या फिर वह मजबूत नहीं होते। ऐसे में वह नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती है लेकिन यह कोई परमानेंट सैल्यूशन नहीं है। ऐसे में नाखूनों की ग्रोथ व मजबूती के टिप्स अजमाए जाए तो बेहतर हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके नेल मजबूत, शाइनी और जल्दी लंबे हो तो इस टिप को फॉलो करें।  

 


जरूरी सामग्री 
 1 विटामिन ई कैप्सूल
 20 बूंदे नींबू रस
 3 लहसुन की कलियां

 

पेस्ट बनाने का तरीका 
पहले लहसुन की कलियों को गर्म पानी में 15 मिनट तक डालकर रखें। फिर इन कलियों की पेस्ट तैयार करें। एक बर्तन में इस पेस्ट को डाले और इसमें कैप्सूल व नींबू का रस मिलाएं। 

 

पेस्ट लगाने का तरीका 
इस तैयार किए पेस्ट को अपने दोनों हाथों के नेल्स पर लगाएं और थोड़ी देर सूखने के लिए रहने दें। सूखने के बाद इसे साफ कर लें। इस नुस्खे को रोजाना 30 दिनों तक लगातार इस्तेमाल करें। 

 

कैसे नैचुरली बढ़ेंगे नेल्स 
लहसुन नाखूनों को बैक्टीरिया व फंग्स इंफैक्शन से बचाने का काम करेगा, जिससे नेल्स तेजी से बढ़ेंगे और हैल्दी रहेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static