माइग्रेन हो या गठिए का दर्द, इन घरेलू तरीकों से करें इलाज!

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 12:51 PM (IST)

आए दिन हमें सेहत संबंधी किसी न किसी परेशानी से दो-चार होना ही पड़ता है। कभी पेट में दर्द तो कभी सिर दर्द होना आम बात है। वहीं, कुछ लोग तो अस्थमा, साइनस ,गठिया, माइग्रेन आदि जैसी बीमारियों से चिंतित रहते हैं। दवाइयों का सेवन करने पर भी कभी-कभी समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। इससे राहत पाने के लिए दवाइयों के अलावा कुछ छोटे-मोटे घरेलू नुस्खे भी अपनाए जा सकते हैं ताकि धीरे-धीरे इन्हें कंट्रोल किया जा सके।

 1. अस्थमा

PunjabKesari
गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीने से अस्‍थमा से राहत मिलती है।

 

2. साइनस
साइनस होने पर नाक के चारों तरफ जैतून का तेल लगाएं। 

 

3. गठिया

PunjabKesari
लहसुन के रस में कपूर मिलाकर मालिश करने से फायदा मिलता है। 

 

3. माइग्रेन 

PunjabKesari
सरसों के बीज का पाउडर और पानी मिक्स करके इसका पेस्ट नाक पर लगाएं। 

 

4. कब्ज

PunjabKesari
सोने से पहले दूध के साथ इसबगोल की भूसी खाएं, इससे कब्ज दूर हो जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static