दिल्ली में JP Nadda से मिलीं हिमाचल की 3 महिला हैंडबाल खिलाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 09:35 PM (IST)

शिमला: एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला हैंडबाल टीम में शामिल हिमाचल प्रदेश की 3 खिलाडिय़ों ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नड्डा ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें अपने खिलाडिय़ों पर पूर्ण विश्वास है कि वे देश का नाम विश्व मंच पर रोशन करेंगी और खेलों के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ाएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश को स्पोर्टिंग सुपर पावर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम हर खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाडिय़ों को यथासंभव सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

एशियन गेम्ज में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
मुलाकात करने वाली खिलाडिय़ों में हिमाचल प्रदेश की दीक्षा ठाकुर, निधि शर्मा व प्रियंका शामिल हैं। यह पहली बार है कि एक ही खेल में हिमाचल की 3 महिला खिलाड़ी एशियन गेम्ज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। तीनों चयनित खिलाड़ी बिलासपुर जिला की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में लंबे समय से हैंडबाल प्रशिक्षण ले रही हैं। बता दें कि एशियाई खेलें आगामी 18 अगस्त से इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू होंगी और 2 सितम्बर तक जारी रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News