लिविंग रूम की सजावट के लिए यू करें ब्लू कलर का इस्तेमाल

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 11:20 AM (IST)

लिविंग रूम में बैठते ही सारे दिन की थकावट दूर हो जाती है। यह घर का वह कोना होता है, जिसमें परिवार के सारे सदस्य एक साथ बैठ कर समय बिताते हैं। अगर इसमें गंदगी या फिर आरामदायक फर्नीचर न हो तो यहां बैठने का मजा भी नहीं आता। आजकल लोगों का लाइफस्टाइल स्टेटमेंट भी पहले के मुकाबले बहुत बदलता जा रहा है। लोग मॉडर्न टैक्निक और लेटेस्ट फैशन पर ज्यादा ध्यान देते हैं। फिर चाहे वह कपड़े हो या फिर होम इंटीरियर। इंटीरियर की बात करें तो इसमें सिर्फ फर्नीचर ही नहीं आता बल्कि दीवारों, सोफा सेट,बैड आदि के डिजाइन के साथ-साथ रंग भी खास अहमियत रखते हैं। लिविंग रूम में अगर डल कलर होगा तो इसका असर घर के सदस्यों के स्वभाव पर पड़ता है। 


फर्नीचर हो या दीवारें आजकल लोग नीले रंग को बहुत पसंद कर रहे हैं। यह रंग साकारात्मक्ता के गुणों का प्रतीक माना जाता है। इस रंग से मन भी शांत रहता है। नीले रंग में बहुत तरह के शेड्स आते हैं। जरूरी नहीं कि डार्क ब्लू रंग का फर्नीचर या फिर दीवारें पर इस्तेमाल किया जाए, आप इसमें लाइट ब्लू कलर का भी चुनाव कर सकते हैं। जो आपके लिविंग रूम को परफैक्ट लुक देगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static