बड़ी खबर: सिपाही भर्ती की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द, 10 लाख छात्रों को दोबारा देना होगा पेपर

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 10:02 AM (IST)

इलाहाबादः सिपाही भर्ती के लिए 18 व 19 जून को हुई दूसरी पाली की अॉफलाइन परीक्षा में बड़ी चूक सामने आई है, जिसके चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को दूसरी पाली की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि एक- दो बार सूचना मिली थी कि दोनों परियों में हुई परीक्षा में जो प्रश्न पत्र बांटे गए थे उनमें कोई अंतर नहीं था। परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था टीसीएस की ओर से पहले इस बात से इंकार किया गया, लेकिन विस्तृत जांच के बाद शिकायत को सही पाया गया। जिसके चलते टीसीएस से जवाब तलब किया है। टीसीएस ने ड्यूटी पर लगाए सभी कर्मियों को निलंबित भी कर दिया है। 

वहीं इलाहाबाद के परीक्षा केंद्र गुरु माधव प्रसाद इंटर कॉलेज और एटा के पीपीएस कॉलेज को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इन दोनों केंद्रों पर ड्यूटी के लिए तैनात कर्मियों के खिलाफ केस भी दर्ज होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static