Kundli Tv- नींद न आने से हैं परेशान तो आज ही Bedroom से हटाएं ये चीज़

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 03:46 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO) 

आज कल के समय में हर किसी को अपनी नींद से प्यार है। कोई भी अपनी नींद को किसी भी कारण खराब नहीं करना चाहता है। लेकिन कई बार एेसा होता है कि किसी वजह से इंसान की निद्रा पर असर पड़ता है। इसके पीछे शारीरिक या मानसिक तनाव होने के साथ-साथ वास्तु दोष भी हो सकता है। आज आपको बताएंगे कि अच्छी नींद के लिए क्या करना चाहिए। 
PunjabKesari
वास्तु के अनुसार अच्छी नींद के लिए बेडरुम में मोरपंख और बांसुरी रखनी चाहिए। 

रात को गुनगुने पानी में नमक डालकर हाथों और पैरों को अच्छी तरह से साफ करके सोना चाहिए। 

घर या बैडरुम के दक्षिण-पश्चिम कोने में पिरामिड रखें।

किसी को नींद न आने की समस्या हो तो घर की दक्षिण दिशा में क्रिस्टल बॉल रखना अच्छा माना जाता है।   
PunjabKesari
बेड़ के नीचे का हिस्सा खाली रखना चाहिए और पूर्व या दक्षिण दिशा में सिर रख कर सोना चाहिए।

तकिए के नीचे पीपल के पेड़ की जड़ रखनी चाहिए। 

सोने वाले कमरे में कभी भी झूठे बर्तन न रखें।

जब भी सुबह उठे तो ये ध्यान में रखें कि आपके बिस्तर पर कोई भी सिलवट न हो।
PunjabKesari
बेडरुम को थोड़े टाइम के लिए खुला छोड़ना चाहिए ताकि उसमें ताज़ी हवा आती रहें।  

मंगलवार को देवी मंगला कैसे काटेंगी जीवन से अमंगल  (देखें VIDEO)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News