UP: जेलों में चला चेकिंग अभियान, 5 मोबाइल फोन समेत नशीले पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 04:21 PM (IST)

उन्नावः हाल ही में हुई बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके चलते सभी जेलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्नाव की जेल में भी चेकिंग की गई। इस दौरान जेल से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनमें 2 फोन हाई सिक्योरिटी बैरक से मिले हैं।

फोन मिलने और चेकिंग से बौखलाए शातिर अपराधी विनय शुक्ला व सौरभ शर्मा ने डिप्टी जेलर को जान से मारने तक की धमकी दे डाली। बता दें कि डीएम देवेंद्र कुमार पाण्डेय के आदेश के बाद चेकिंग की गई।
PunjabKesari
चेकिंग का मुख्य कारण रायबरेली के पंकज हत्याकांड के आरोपितों के जेल से गवाह को धमकी देने के मामला बताया जा रहा है। उसी की काल डिटेल के आधार पर उन्नाव जेल में मोबाइल का इस्तेमाल होने की तस्दीक होने के बाद जेल की बैरकों में औचक छापेमारी शुरू की गई। 

उधर, हमीरपुर जेल में भी छापामारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पाए गए। जिलाधिकारी आरपी पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उन्होंने एसपी अजय सिंह के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिसमें भारी मात्रा में गुटखा के पैकेट व कारागार स्थिति अस्पताल में शराब की बोतले पाई गई हैं। करीब डेढ घंटे तक चली जांच में जिला कारागार में हड़कंप मचा रहा। इसके बाद डीएम एसपी ने बैठकर आधे घंटे तक जिला कारागार अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static