Not For Sale की दवाइयां मरीजों को बेच रहा डॉक्टर, DM ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 05:53 PM (IST)

गाजीपुुरः कलयुग में डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन गाजीपुर का ये डॉक्टर मरीजों को हर तरह से लूटने का काम करता है। वह सैंपल की दवाएं मरीजों को बेचता है। जिस पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि नोट फॉर सेल। जिसके चलते एक व्यक्ति ने इसकी शिकायक जिलाधिकारी से की है। 
PunjabKesari
जानिए पूरा मामला 
मामला जनपद गाजीपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बावन दास का है। जो गाजीपुर नर्सिंग होम का मालिक है। एक शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये डॉक्टर मरीज से हर बार फीस लेते हैं। चाहे भले आपने सुबह इनको दिखाया हो उसी दिन शाम को ही इनको दोबारा दिखाना हो तो आपको एक ही दिन में डॉक्टर को 2 बार फीस देनी होगी। यही नहीं डॉक्टर सैंपल की दवाएं भी मरीजों को बेच रहे हैं और बाकायदा उसकी बिलिंग भी कर रहे हैं। जो कि डॉक्टर को किसी दवा कंपनी ने सैंपल के तौर पर दिया था और उसपर साफ साफ नॉट फार सेल लिखा हुआ है, लेकिन डॉ उस दवा को भी मरीजों को बेच मालामाल हो रहे हैं।
PunjabKesari
दवा पर लिखा नोट फॉर सेल 
शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपनी पत्नी का इलाज डॉक्टर बावन दास से कराता है। जिसके एवज में डॉ प्रत्येक बार इससे 200 की फीस भी लेता है और दवा भी अपने ही नर्सिंग होम से देता है। वह नर्सिंग होम से दवा लेकर घर पहुंचा तो उसने देखा कि दवा सैंपल की थी और उसपर साफ-साफ नॉट फ़ॉर सेल लिखा हुआ था।
PunjabKesari
मामले की जांच शुरू
इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की कि किस तरह से डॉक्टर आम जन को लूट रहे है। इसके लिए शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को अपने पत्र के साथ एफिडेविट तक दिया है। इस मामले पर जिलाधिकारी ने बताया कि एडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर कारवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static