सावधान : यहां शराब पी या बेची तो लगेगा 21 हजार का जुर्माना

7/18/2018 1:53:18 PM

खरगोन : जिले के जामली गांव में शराबबंदी को लेकर ग्रामीण युवाओं की पहल पर ग्राम पंचायत ने शराब बेचने पर 21 हजार का जुर्माना और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने का फैसला लिया है। खरगोन जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित जामली गांव में वैध और अवैध शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। ग्रामीणों ने गांव में जो शराब पीते हुए या बेचते हुए पाया जाता है तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना और सरकारी योजनाओं से वंचित रहने की सजा देने का फैसला लिया है।

ग्राम पंचायत जामली ने सभी शराब विक्रेताओं को नोटिस देकर सूचित किया और उनसे गांव में शराबबंदी पर सहमति ली है। पिछले 12 दिनों से गांव में कहीं भी शराब नहीं बेची जा रही है। अवैध शराब नहीं बिकने से गांव में होने वाले विवाद कम हो गए हैं। मारपीट, लड़ाई, झगड़ों में कमी भी आई है।

PunjabKesari

गांव के युवाओं का कहना है कि हम प्रशासन ने निवेदन करते हैं कि शराबबंदी को लेकर थोड़ी सख्ती बरती जाए और गांव का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमने गांव की सभी महिलाओं से हस्ताक्षर कराकर शराबबंदी के लिए ज्ञापन प्रशासन को दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News