बाबा बाल के सेवक हादसे में बाल-बाल बचे, पंजाब रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 06:49 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश)- राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर पंजाब रोडवेज की बस और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि दो अन्य सवारों को मामूली चोटें आई हैं। घायल कार चालक को पीएचसी स्वारघाट लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायल कार चालक की पहचान सुरेंद्र पाल सिंह (41) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी नंगल के रूप में हुई है जबकि बाबा बाल जी महाराज के सेवक संजू जी महाराज और उनके पिता कर्मचंद भी कार में सवार थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए। 

PunjabKesari

वापस लौटते हुए हादसा
घायल कार चालक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वे स्वारघाट अपने निजी कार्य से गए हुए थे और वापस घर की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में कैंचीमोड़ से थोड़ा पीछे एक तीखे मोड़ पर कीरतपुर की तरफ से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद कार सड़क पर ही रुक गई और खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News