खेतों में काम करते समय किसान को लगा करंट, मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 12:17 AM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): थाना श्री कीरतपुर साहिब के अधीन पड़ते गांव आसपुर में आज  दोपहर काम करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो जाने की सूचना मिली है।इस संबंधी गांव आसपुर के निवासी गुरदीप सिंह ने बताया कि उसके पिता जगीर सिंह (50) पुत्र तेजा सिंह  खेतों में काम करने के लिए करीब 11 बजे घर से गए थे और 2.30 बजे अचानक आंधी के कारण खेतों में गिरी हुई बिजली की तार को इक्टठा कर रहे थे और अचानक करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना का पता लगते ही मौके पर भरतगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज ए.एस.आई. इंद्रजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

एस.डी.ओ. ने लिया जायजा 
हादसे की सूचना मिलते ही पावर कॉम के एस.डी.ओ. रणजीत सिंह नागरा ने अन्य अधिकारियों सहित घटनास्थल पर पहुंचकर घटना संबंधी जायजा लिया। इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, नंबरदार गुरमुख सिंह व अन्यों ने बताया कि वह बिजली सप्लाई की तारों के संबंध में पहले भी विभाग को सूचित कर चुके हैं और कमजोर तारों को बदलने के मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News