लोगों ने 3 नशा तस्करों को पुलिस के किया हवाले

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 09:41 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): पंजाब में लोग नशे की रोकथाम के लिए घरों से बाहर निकल आए हैं और अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद नशे की तस्करी करने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने लगे हैं।  पंजाब के पूर्व चीफ पाॢलयामैंटरी सचिव सुखपाल सिंह नन्नू ने बताया कि आज फिरोजपुर के गांव खाईफेमे की में जहां नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत हो चुकी है, के नजदीक 1 स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों की मदद से 3 नशा बेचने वाले कथित तस्करों को फिरोजपुर की पुलिस के हवाले किया है। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों ने इन कथित तस्करों से ड्रग, ड्रग मनी और नशीले पदार्थ तोलने वाला एक छोटा कंडा भी बरामद किया है। 

सुखपाल सिंह नन्नू ने बताया कि नशा बेचने वाले इन कथित तस्करों ने पूछताछ के दौरान माना है कि वे गांव में नशा लाकर आगे युवाओं को बेचते थे। आज लोगों की तरफ से सूचना देने पर थाना सदर फिरोजपुर, थाना सिटी और सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस गांव में पहुंची और उन्होंने कथित तस्करों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News