सावधान! हिमाचल में फिर जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 09:30 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। वहीं प्रदेश के कुछेक दूरदराज क्षेत्रों में रविवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज क ी गई। बारिश के चलते तापमान में भी हल्की गिरावट आई है। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। दोपहर बाद हल्की बारिश दर्ज की गई लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो गया था।


धर्मशाला में 87 मिलीमीटर बारिश दर्ज
मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 87 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा पालमपुर में 65, पांवटा साहिब में 48, मनाली में 38, सुंदरनगर में 35.7, सोलन में 30, डल्हौजी में 24, जुब्बड़हट्टी में 22, कांगड़ा में 16, कुफरी में 14 और शिमला में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में आगामी 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।


तापमान पर एक नजर
रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर में 32.4, भुंतर में 34.6, कल्पा में 20.8, धर्मशाला में 28.6, ऊना में 36, नाहन में 28.5, केलंग में 24.7, सोलन में 24, कांगड़ा में 32.3, बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 33.3, चम्बा में 32 और डल्हौजी में 20.1 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News