व्यापमं से भी बड़ा है ई-टेंडरिंग घोटाला-अजय सिंह

6/15/2018 5:29:16 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ई-टेंडरिंग घोटाला व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से बड़ा घोटाला है और यह प्रदेश का वाटरगेट कांड है। सिंह ने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से करवाई जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापमं घोटाले में अब तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) असली अपराधियों को सामने नहीं ला पाई है, उसी तरह इस घोटाले में भी लीपापोती की शुरुआत हो चुकी है। ई-टेंडरिंग घोटाले का संबंध सत्ता के शीर्ष स्तर पर जुड़ा है। सिंह ने दावा किया कि प्रदेश के एक प्रमुख अधिकारी लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय निर्माण भवन गए थे और वहां के संचालक की अनुपस्थिति में फाइलों के दो बस्ते बंधवाकर फाइलें ले गए। कई विभागों से जुड़े इस घोटाले का सच दबाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News