दूषित पानी पीने से अब तक 13 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 12:28 PM (IST)

सागर : पीलिया और हेपेटाइटिस-बी से तीन महीने में हुई तेरह लोगों की मौत से नगर निगम की गंभीर लापहवाही सामने आई है। नगर निगम राजघाट की जिस टंकी से सागर शहर को पीने के लिए पानी सप्लाई करता है, उसके बैक-प्रेसर टैंक में साल भर से बच्चे साबुन लगाकर नहा रहे हैं। जिम्मेदारों को इसका पता होने के बाद भी आम जनता के स्वास्थ्य को बचाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं हुई है।

यहां न तो बीपी टैंक की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार है और न ही टैंक में कोई गेट। वहीं पीएससी लाइन के इंजीनियर राजसिंह राजपूत से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि इस काम को निगम के जलप्रदाय के इंजीनियर रामाधार तिवारी देखते हैं। और रामाधार तिवारी का कहना है कि उनके पास लिखित में इसका चार्ज नहीं है। इस तरह से सभी अधिकारी एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। जानकारी मिलते ही निगम के उपायुक्त प्रणय कमल खरे ने मामले को गंभीर माना और अधिकारियों को 24 घंटे में जवाब पेश करने के लिए नोटिस जारी किया।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News