केले के रेशों से तैयार किए गए नैपकिन पैड बने चर्चा का विषय

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 01:48 PM (IST)

इंदौर : फिल्मी जगत के खिलाड़ी कुमार के नाम से पुकारे जाने वाले अक्षय कुमार की ओर से कुछ दिन पहले पैडमैन नाम की एक फिल्म को दर्शाया गया था। जिसमें महिलाओं के प्रतिमाह आने वाले मासिक धर्म को लेकर जागरुक किया गया था। फिल्म में महिलाओं को आने वाली दिक्कत, संक्रमण और उनमें मासिक धर्म को लेकर जो भय व्याप्त है उसकी चर्चा की गई थी। जिसके बाद समाज में सैनेटरी पैड के इस्तेमाल पर काफी चर्चा हुई थी और लोग काफी हद तक जागरुक भी हुए थे। इसका एक उदाहरण आज इंदौर सहित आस पास के इलाकों में देखने को मिल रहा है।

जहां की महिलाएं सिंथेटिक सामग्रियों से बने पैड की जगह ऑर्गेनिक सैनेटरी पैड का इस्तेमाल कर रही हैं। ये पैड केले के रेशों, पाइन वुड, बांस के पल्प और जूट की मदद से तैयार किए जाते हैं। जिनहें इस्तेमाल के बाद नष्ट करने की ज़रुरत नहीं बल्कि स्वत: ही वे नष्ट हो जाते हैं।

मध्य प्रदेश के देवास में बनने वाले इन पैड की सप्लाई इंदौर, भोपाल, उज्जैन तक हो रही है। इतना ही नहीं इन पैड के ज़रिए पीएम मोदी के चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

सोखने वाली प्लास्टिक और आर्टिफीशियल जेल के बिना तैयार किए गए इन पैड से संक्रमण का खतरा कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News