किसानों के नाम पर फसल बेचने वालों को जेल भिजवाएं कलेक्टर- सीएम शिवराज

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 03:17 PM (IST)

भोपाल : राजधानी भोपाल में मंगलवार से दो दिनी कलेक्टर-कमीश्नर कान्फ्रेंस शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पांच जिलों को छोड़कर बाकि सभी जिलों के कलेक्टर-कमीश्नर की क्लास ली। इस दौरान सीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा बाहरी राज्यों के माल को प्रदेश में खपाने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने कलेक्टरों से कहा ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं हैं जो किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा मेरे संज्ञान में आया है कि किसान के नाम पर फर्जीवाड़ा कर कुछ लोग समर्थन मूल्य पर अनाज बेचने की कोशिश कर रहे हैं और बाहरी राज्यों से भी कुछ लोग मध्य प्रदेश में आकर गड़बड़ी करते हुए अनाज खपा रहे हैं| किसानों की आड़ में गड़बड़ी करने वाले लोगों पर नजर बनाए रखनी होगी| यह योजना सिर्फ मप्र के किसानों के लिए है। यदि कोई पड़ोसी राज्य से आकर मध्यप्रदेश के किसानों के नाम पर फसल बेचता है तो यह गलत है। कुछ स्वार्थी तत्व सक्रिय हो गए हैं। इनकी निगरानी करनी चाहिए और ऐसे लोगों को कलेक्टर जेल भिजवाएं ताकि योजना का पूरा लाभ किसानों को मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vaqar

Recommended News

Related News