देश स्तरीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में हरियाणा के ये दो शहर टॉप 100 में शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 08:58 PM (IST)

चण्डीगढ़ (धरणी): आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए 4 जनवरी से 10 मार्च तक देश के 4041 शहरों में थर्ड पार्टी सर्वे करवाया गया, जिसमें स्वच्छता के मामले में हरियाणा देश में 10वें स्थान पर काबिज हुआ है और स्वच्छता सेवाएं मुहैया कराने में आंध्र प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के परिणाम में हरियाणा के घरौंडा को उत्तर भारत में चौथा स्थान मिला। वहीं देश स्तर पर करनाल ने इस लिस्ट में 41वें स्थान व रोहतक ने 89वें स्थान पर जगह बनाई है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने इसके लिए शहरी इलाकों के नागरिकों के साथ-साथ प्रदेश सरकार, प्रशासन, सामाजिक-धार्मिक-व्यापारिक-शिक्षण संस्थाओं का योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है। आज यहां जानकारी देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता में हरियाणा आंध्र प्रदेश और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर रहा है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल निर्देशन में लगातार आमजन को जागरूक किए जाने और विभिन्न प्रशासनिक एवं आमजन से जुड़ी संस्थाओं की भागीदारी की बदौलत बीते साल के मुकाबले इस साल हरियाणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। देश के पहले 100 स्वच्छत शहरों की सूची में हरियाणा के 2 शहरों ने स्थान बनाया है। इसमें करनाल 41वें तथा रोहतक 89वें स्थान पर रहा है।

PunjabKesari

हरियाणा के 18 शहरों की यह है नेशनल लेवल की रैंकिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के परिणाम में करनाल 41वें स्थान पर, रोहतक 89वें स्थान पर, गुरूग्राम 105वें स्थान पर, पंचकूला 142वें स्थान पर, हिसार 146वें स्थान पर, सोनीपत 156वें स्थान पर, अंबाला 159वें स्थान पर, थानेदार 199वें स्थान पर, बहादुरगढ 209वें स्थान पर, फरीदाबाद 217वें स्थान पर, भिवानी 240वें स्थान पर, पलवल 246वें स्थान पर, पानीपत 255वें स्थान पर, रेवाडी 256वें स्थान पर, जींद 274वें स्थान पर, सिरसा 294वें स्थान पर, कैथल 304वें स्थान तथा यमुनानगर 313वें स्थान पर जगह बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static