मनाली आ रहे सैलानी अब उठा सकेंगे हैली टैक्सी सेवा का लुत्फ

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:58 PM (IST)

मनाली (सोनू): देश-विदेश से मनाली आ रहे सैलानी अब हैली टैक्सी सेवा का लाभ उठा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने मनाली में हैली टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी कर दी है। मनाली के साथ लगते वशिष्ठ चौक में अस्थायी हैलीपैड को तैयार किया जा रहा है। विभाग की मानें तो 2 दिनों के भीतर हैलीपैड बनकर तैयार हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग मनाली इस कार्य को पूरा कर रहा है। 


उल्लेखनीय है कि 9 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के बालीचौकी में आयोजित जनसभा में रोहतांग के लिए हैली टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। प्रशासन की मानें तो रोहतांग सहित मनाली के अनछुए पर्यटन स्थलों को हैली टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा। सैलानी इन पर्यटन स्थलों में हवाई सेवा द्वारा घूमने का आनंद उठा सकेंगे। मिशन अस्पताल मनाली भी स्विट्जरलैंड की हैली मिशन कंपनी के सहयोग से प्रदेश में हैली टैक्सी सेवा शुरू कर रहा है। हालांकि यह सेवा दूर-दराज के लोगों को आपात स्थिति में दी जाएगी, लेकिन ट्रैकिंग के दौरान विपदा में पड़ने वाले सैलानियों को भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News