फगवाड़ा के खेड़ा रोड रेलवे फाटक पर हड़कंप, तेज गति में आ रहे वाहन ने तोड़ा फाटक का एक हिस्सा !

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:11 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा के खेड़ा रोड रेलवे फाटक पर आज दिनदिहाड़े तब हड़कंप मच गया, जब तेज गति में आ रहे एक वाहन ने फाटक के एक हिस्से को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके उपरांन्त करीब 1 घंटे तक इलाके में खासी अफरा तफरी मची रही। वहीं घटे घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

रेलवे क्रॉसिंग व्यवस्था की बहाल
इसके पश्चात रेल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच यात्री ट्रेनों की हो रही आवाजाही के मध्य प्रशंसनीय पहल करते हुए रेलवे फाटक को ठीक किया और सभी सुरक्षा पहलुओं को सुनिश्चिित करने के बाद रेलवे क्रासिंग से ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करवाया। 

तो तय था बड़ा हादसा होना
जानकारों के अनुसार यदि घटी घटना पश्चात रेलवे प्रशासन इसका कड़ा संज्ञान ले बनती कार्रवाई न करता को रेलवे क्रासिंग पर खुले द्वार के मध्य क्षतिग्रस्त फाटक को लोग नजर अंदाज कर इसे वाहन आदि सहित पार करते और यदि इस दौरान पीछे से तेज गति ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा होना तय था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रेलवे तंत्र की दिखाई गई मुस्तैदी के ख्चलते सबकुछ ठीक रहा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News