डियारा सैक्टर में डेंगू के 2 और मामले पॉजीटिव, मरीजों की संख्या 10 तक पहुंची

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:42 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगा है। 28 मई को आधिकारिक रूप से पहला डेंगू का पहला मामला रिपोर्ट हुआ था और अब 21 जून तक डियारा सैक्टर में डेंगू के शिकार मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। वीरवार को शहर के डियारा सैक्टर में 2 नए मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव आई जिससे अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डियारा सैक्टर में हर आयु वर्ग के लोगों में डेंगू अपना असर दिखा रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार डेंगू ने 14 से 57 वर्ष तक के लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है।
PunjabKesari

डेंगू के लक्षण व बचाव के बारे किया जा रहा जागरूक
वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंदर ने बताया कि डियारा सैक्टर में हर रोज जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू के मरीजों को मॉनीटर कर रही है। उन्होंने बताया कि डियारा सैक्टर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र डियारा, स्कू लों के बच्चों तथा स्टाफ को भी डेंगू के लक्षण व बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए पैम्फलेट भी लोगों के बीच बांट रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बिलासपुर से डियारा सैक्टर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News