अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में बोले राज्यपाल- भारत ने ही दुनिया को दिया योग

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:19 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में योग समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की बहुत बड़ी पूंजी है और भारत ने ही दुनिया को योग दिया है।
PunjabKesari
राज्यपाल ने कहा कि आज 150 से ज्यादा देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग तनाव मुक्त जीवन जीने का सबसे अच्छा साधन है। उन्होंने कहा कि आज आप सामूहिक रूप से योग दिवस मना रहें हैं इसके अतिरिक्त आपको अपने घर में भी रोजाना योग करना चाहिए। 
PunjabKesariपटना में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में सरकार बंटी दिखाई दी। पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित योग समारोह में जदयू का कोई मंत्री या नेता शामिल नहीं हुआ। इससे पहले भाजपा नेता ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि वह इस दिन एक साथ मिलकर योग करें। इस पर जदयू का कहना था कि योग करना लोगों की अपनी व्यक्तिगत चाहत होती है और इसे सार्वजनिक रूप में प्रचारित करने की जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News