श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद बंद, यासीन मलिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 02:40 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के पुराने श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को गुरूवार को अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर बंद कर दिया गया है और इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने जा रहे जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मशहूर पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या और सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में लोगों के मारे जाने की घटनाओं का विरोध करने के लिए अलगावादियों ने एक विरोध प्रदर्शन का आह्ववान किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मीरवाइज मौलवी उमर फारूक का गढ़ माने जाने वाली इस मस्जिद के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं और किसी को भी नमाज अता करने के लिए अंदर जाने की अनुमति नहीं है। प्रतिबंधों के चलते मस्जिद में सुबह की नमाज  भी अता नहीं की जा सकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तडक़े एक पुलिस पार्टी ने मैसूूमा जाकर यासीन मलिक को उसके आवास से गिरफ्तार किया और उसे कोठीबाग पुलिसथाने में रखा गया है। जेकेएलएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मलिक को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह Þज्वाइंट रेजिस्टेंट लीडरशिपÞ की अगुवाई वाले विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने जा रहे थे।  सूत्रों ने बताया कि मस्जिद के बाहर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई हैेें। मस्जिद के चारों तरफ की सडक़ों को इस बार बंद नहीं किया गया है 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News