मैडीकल कालेज को लेकर सुक्खू ने आड़े हाथ लिए BJP नेता, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:12 PM (IST)

नादौन: जोलसप्पड़ मैडीकल कालेज पर राजनीति चमकाने को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सिर्फ झूठ और बदले की राजनीति ही कर सकते हैं। जनता उनकी विकास करवाने की क्षमता को परख चुकी है। विकास के नाम पर लोगों को बरगलाना उनकी पुरानी आदत है। मैडीकल कालेज को लेकर भी वे ऐसा ही कर रहे हैं। कालेज की मंजूरी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है। कालेज को 4 साल शुरू न होने देने में भाजपा नेताओं व केंद्र सरकार ने जरूर भूमिका निभाई है।


मैडीकल कालेज की स्वीकृति को लेकर दुरुसत कर लें जानकारी
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को तथ्यहीन दुष्प्रचार की बजाय मैडीकल कालेज की स्वीकृति को लेकर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लेनी चाहिए। 4 मार्च, 2014 को पूर्व यू.पी.ए. सरकार ने 19 फरवरी, 2014 को 189 करोड़ के बजट सहित जोलसप्पड़ के लिए स्वीकृत मैडीकल कालेज की अधिसूचना जारी की थी। हमीरपुर अस्पताल से संबद्ध होते हुए इसका निर्माण 10 किलोमीटर के दायरे में जोलसप्पड़ में किया जाएगा। अगर भाजपा नेताओं को इसका ज्ञान नहीं है तो आर.टी.आई. से अधिसूचना की कॉपी ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News