बड़ी सफलता : SNCC ने चरस की इतनी बड़ी खेप के साथ दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:06 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट कुल्लू ने एक तस्कर को 3.010 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया था लेकिन यूनिट तर्क दे रही है कि आरोपी को गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान धरा गया।


नेपालियों से खरीद कर लाया था चरस
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट कुल्लू की टीम को सब इंस्पैक्टर रूप लाल के नेतृत्व में तस्कर को दबोचने में कामयाबी मिली। टीम त्रिवेणी माता मंदिर लारजी के पास गश्त एवं नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान आरोपी के कब्जे से चरस की खेप पकड़ी गई। सब इंस्पैक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान बेली राम (31) पुत्र राम सिंह निवासी पोखड़ी आनी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने ऊंची पहाडिय़ों में चरस मलाई के काम में लगे नेपालियों से यह चरस की खेप खरीदी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News