अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम होने पर जनता को लाभ क्यों नहीं: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 03:41 PM (IST)

लखनऊः बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत का बोझ सालों-साल गरीब जनता पर थोपा जाता है तो कीमत कम होने पर जनता को लाभ क्यों नहीं? केंद्र सरकार जनहित व जनकल्याण का बाजारीकरण कर रही है। इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

मायावती ने कहा कि सरकार देश की गरीब जनता, मजदूर, किसानों की अनेदखी कर पेट्रोल-डीजल पर शुल्क नहीं घटाने की जनविरोधी नीति पर चल रही है। केंद्र सरकार को केवल अपना खजाना भरने के साथ धन्नासेठों की तिजोरी भरने की ही चिंता रहती है। सरकार का उत्पाद शुल्क घटाने से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव करने का तर्क सिर्फ पूंजीप​तियों की सोच है। इससे स्पष्ट है कि सरकार को करोड़ों गरीब, मजदूर, बेरोजगारों, किसानों की चिंता नहीं है। 

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के आ​खिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, ये सरकार की एक और जुमलेबाजी बनकर रह गई है। गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार दर-दर की खाक छान रहा है। यही कारण है कि उसे अपराधों में लिप्त होने के लिए विवश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static