रफ्तार के मामले में इस इलैक्ट्रिक बोट ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड (देखें वीडियो)

6/18/2018 6:14:31 PM

जालंधर : रफ्तार के मामले में जगुआर की बैटरी पावर्ड बोट ने नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। जगुआर वैक्टर रेसिंग के दौरान V20E बोट ने 142 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच कर 2008 के पुराने 123.6 किलोमीटर प्रति घंटा वाले रिकार्ड को तोड़ा है और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इंगलैंड की एक झील कनिस्टन वाटर में रेस के दौरान यह रिकार्ड दर्ज हुआ है और उस समय जगुआर वैक्टर के को-फाऊंडर और टैक्निकल डायरैक्टर पीटर ड्रेज इसे चला रहे थे। 

 

 

फार्मुला ई टैक्नोलॉजी पर आधारित है यह बोट

इस बोट को जैगुआर ने विलियम एडवांस्ड इंजीनियरिंग कम्पनी के साथ सांझेदारी कर बनाया है। V20E इलैक्ट्रिक बोट को फार्मूला ई टैक्नोलॉजी पर आधारित तैयार किया गया है। इसमें 220 kW की दो इलैक्ट्रिक मोटर लगी हैं, जिन्हें 320 किलोग्राम वजनी बैटरी के साथ जोड़ा गया है। जैगुआर वैक्टर रेसिंग के CEO मैल्कम क्रीका का कहना है कि 12 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इसे बनाया गया है और इसने उम्मीद के मुताबिक काफी शानदार परिणाम दिए हैं।  

 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static