गुरुग्राम के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही शुरू होंगी टैब लैब तथा स्मार्ट क्लासेज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम के राजकीय विद्यालयों में जल्द ही टैब लैब तथा स्मार्ट क्लासिज शुरू होने जा रही हैं ताकि विद्यार्थियों को टैक्नोलॉजी आधारित स्मार्ट एजुकेशन मिल सके। गुरुग्राम जिला प्रशासन इस दिशा में जुलाई माह के पहले सप्ताह में एजु टैक पायलट प्रोजैक्ट की शुरूआत करने जा रहा है। इस प्रोजैक्ट के तहत जिला गुरुग्राम के 17 स्कूलों में बच्चों को स्मार्ट क्लासिज व टैबलेट के माध्यम से अध्यापन करवाया जाएगा। 

एक सरकारी प्रवक्त्ता ने बताया कि एजु टैक पायलट प्रोजैक्ट अपनी ही तरह का यूनिक प्रोजैक्ट है जिसका उद्देश्य राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को समय की मांग से अनुसार हाईटैक टैक्नोलॉजी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के तहत गुरुग्राम जिले के 17 तथा रेवाड़ी जिले के 3 स्कूलों को शामिल किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static