Kundli Tv- आज का पंचांग: 19 जून, 2018 मंगलवार द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल तिथि षष्ठी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 07:16 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

19 जून, 2018 मंगलवार द्वितीय (शुद्ध) ज्येष्ठ शुक्ल तिथि षष्ठी (प्रात: 6.41 तक तथा तिथि सप्तमी का क्षय) 

PunjabKesari

विक्रमी सम्वत् : 2075, आषाढ़ प्रविष्टे : 5, राष्ट्रीय शक सम्वत: 1940, दिनांक: 29 (ज्येष्ठ), हिजरी साल: 1439, महीना: शव्वाल, तारीख: 4, सूर्योदय: 5.27 बजे, सूर्यास्त: 7.30 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: पूर्वा फाल्गुणी (19-20 मध्य रात 1.46 तक), योग: वज्र (प्रात: 7.53 तक),  चंद्रमा सिंह राशि पर, भद्रा शुरू होगी (20 जून प्रात: 4.59 पर)। दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: बाद दोपहर 03.00 से 04.30 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-

PunjabKesari
सूर्य मिथुन में
चंद्रमा सिंह में
मंगल मकर में
बुध मिथुन में
गुरु तुला में
शुक्र कर्क में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में

PunjabKesari

Kundli Tv- ऐसे रखेंगे अपना किचन तो घर से भागेगी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News