बसताड़ा टोल प्लाजा पर वसूली को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 06:57 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला): करनाल जीटी रोड पर बने बसताड़ा टोल प्लाजा पर लोकल ग्रामीणों से टोल वसूली का मामला गर्माया। आज सैंकड़ो की संख्या में इनेलो के कार्यकर्ताओं ने करनाल लघु सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम जल्द ही फैसला वापस लेने का ज्ञापन सौंपा है।

करनाल जीटी रोड पर बसताड़ा गांव पर लगा टोल बैरियर ग्रामीण वाहन चालकों लिए सर दर्दी बना हुआ है क्योंकि टोल कम्पनी द्वारा लोकल ग्रामीणों से टोल वसूली शुरू की गई है। जिसका आस पास के गांव व समाजिक संस्थाए विरोध कर रही हैं, वहीं अब राजनितिक पार्टियां भी इसमें कूद गई हैं।

इस मामले को लेकर आज इनेलो पार्टी द्वारा इस का विरोध कर करनाल जिला सचिवालय में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से लोकल ग्रामीणों पर से टोल हटाने की मांग की गई।

गौरतलब है कि हाईवे निर्माण कम्पनी की तरफ से लगाया गए टोल पर दस किलो मीटर के दायरे में आने वाले लोकल ग्रामीणों का टोल माफ किया गया था, परन्तु कम्पनी द्वारा दोबारा टोल लेना शुरू कर दिया गया जिसका अब ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static