आशा वर्कर्स की हड़ताल खत्म, 15 जुलाई तक समझौता लागू करने की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:22 PM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय):  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा की मीटिंग के बाद जनहित को ध्यान रखते हुए 7 जून से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी है। यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर 15 जुलाई तक समझौते की नोटिफिकेशन जारी नहीं की तो प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स 16 जुलाई को मुख्यमंत्री के निवास करनाल में महापड़ाव डालने पर मजबूर होगी और पुन: हड़ताल का ऐलान कर दिया जाएगा। आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान प्रवेश व महासचिव सुरेखा ने कहा कि 15 जून को सरकार से बातचीत हुई है जिसमें 1 फरवरी को हुए समझौते को हू-ब-हू लागू करने की सहमति बनी है।

वार्ता में समझौते को 1 जनवरी से लागू करने की भी सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि 18 जून को जिला मुख्यालयों पर जनरल बॉडी मीटिंग करके राज्य कमेटी के फैसले की सूचना सभी आशाओं को दी जाएगी और उसी दिन मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा जाएगा कि 15 जून की मीटिंग के फैसले को तुरंत लागू किया जाए, अन्यथा आशा फिर से संघर्ष की राह पर होंगी। उन्होंने कहा कि यदि 27 जून तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है तो 28 जून को आशा सीटू-सर्व कर्मचारी के आह्वान पर जेल भरेंगी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मानदेय में बढ़ौतरी सहित आशा वर्कर्स की अधिकांश मांगें पहले ही पूरी हो चुकी हैं और अब बची हुई मांगें भी जल्द पूरी कर दी जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static