डॉ. शफात उल्लाह हत्याकांड का खुलासा, भतीजी संग मिलकर पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश

6/16/2018 7:06:17 PM

जबलपुर : ओमती थाना अंतर्गत भंवरताल गार्डन के सामने कृतिका अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर डॉ. शफात उल्लाह खान के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी साजिश डॉ. शफात की पत्नी आयशा खान ने ही रची थी। आयशा कुछ महीने पहले भी पति शफात उल्लाहा खान को रास्ते से हटाने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन सफल नहीं हो सकी।

इस वजह से पत्नी ने की थी पति की हत्या
पुलिस पूछताछ में आयशा ने बताया कि महिलाओं से अनैतिक संबंध और घर में गलत इरादों से परेशान होकर उसने अपने पति की ह्त्या करवा दी। ह्त्या के लिए आयशा ने अपनी भतीजी की मदद ली और गुजरात के दुआ में रह रहे अपने पति की ह्त्या करवाई। बता दें कि भंवरताल स्थित अपार्टमेंट में 12 जून को डॉक्टर की दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। शफात यहां अपनी पत्नी आयशा, बेटी सैफी और नाती शब्बीर के साथ रहते थे।

PunjabKesari

पुलिस ने ऐसे की जांच
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया अपार्टमेंट में लगे और नीचे चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा तो पाया कि दो लड़कों ने अपार्टमेंट के अंदर नकाब लगाकर प्रवेश किया। एक लड़का बाहर दोनों बदमाशों को निर्देश देता हुआ दिखाई दिया। इसके साथ पुलिस ने पत्नि आयशा और डॉ. शफात के रिश्तेदारों के सम्बंध में बारीकी से पूछताछ की। पूछताछ में मृतक की पत्नि की भतीजी ने स्वयं को घटना के दिन गुजरात में होना बताया,  जबकि तकनीकी रूप से विवेचना में पाया गया कि घटना वाले दिन वह जबलपुर में ही थी। पुलिस को आयशा की भतीजी की यह बात संदिग्ध लगी तो उससे बारीकी से पूछताछ की और इस दौरान उसने सारा सच उगल दिया।

डॉक्टर ने आयशा से की थी लवमैरिज
भतीजी ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ आयशा खान ने डॉ. शफात उल्लाह से सन् 1991 में लव मैरिज की थी। लेकिन, शादी के बाद से ही आपस सम्बंध ठीक नहीं थे और डॉ. के चरित्र को लेकर पति-पत्नि में तनाव बना रहता था। तब से लेकर लगातार दोनों पत्नि-पत्नि के बीच अनबन बनी रहती थी। उसने बताया कि डॉ. शफात अपनी पत्नी को कोई बात नहीं बताते थे और न ही खर्चे के लिए पैसे देते थे। जिसके चलते आयशा खान ने कुछ समय पहले भी पति मारने के लिए किसी से बात की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी थी। इस दौरान आयशा ने पति को रास्ते से हटाने की बात अपनी भतीजी से की जिसके बाद उन दोनों ने अपने दो जानकारों के साथ मिलकर डॉ. की हत्या का प्लान तैयार किया था।

नंदनी को 5 लाख रूपये और फ्लैट देने का किया था वादा
आयशा खान ने ह्त्या के लिए 10 हजार रुपये दोनों लड़कों को दिए और काम होने के बाद 50-50 हजार रुपये और देने की बात की साथ ही अपनी भतीजी को काम हो जाने के बाद पांच लाख रुपये और एक फ्लैट देने की बात कही थी।

PunjabKesari

फिलहाल पुलिस ने राजेंद्र मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी पवन विश्वकर्मा और धीरज की तलाश के लिए टीमें गठित कर दीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News