ड्रग विभाग की टीम ने की मैडीकल स्टोरों की चैकिंग

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 02:04 PM (IST)

 मलोट(जुनेजा): पंजाब सरकार द्वारा जिला श्री मुक्तसर साहिब के डी.सी. सुमित जारंगल के दिशा-निर्देशों व मलोट के एस.डी.एम. नरेंद्र सिंह धालीवाल की हिदायतों पर स्वस्थ पंजाब मुहिम के तहत ड्रग विभाग द्वारा की गई सांझी कार्रवाई के तहत मलोट उपमंडल में विभिन्न मैडीकल स्टोरों की चैकिंग की गई।

 

जिला श्री मुक्तसर साहिब के ड्रग इंस्पैक्टर रमनदीप गुप्ता, बठिंडा के ड्रग इंस्पैक्टर शीशन कुमार, फरीदकोट के ड्रग इंस्पैक्टर हरजिंद्र सिंह व बङ्क्षठडा के ड्रग इंस्पैक्टर ओमकार सिंह पर आधारित सांझी टीम ने मलोट के एस.एच.ओ. जसवीर सिंह समेत विभिन्न मैडीकल स्टोरों पर चैकिंग की। इस दौरान बस अड्डे के बाहर ओम साई मैडीकोज से शक के आधार पर 5700 गोलियां कब्जे में लीं, जिन पर कोई लेवल या मैन्यूफैक्चरिंग बारे कुछ नहीं लिखा था व इसमें से 400 गोलियों के सैंपल लिए गए जो जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। डी.आई. रमनदीप गुप्ता ने बताया कि कखांवाली में बिना लाइसैंस बेची जा रही एलोपैथी की दवाइयां बरामद करके उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने समूह कैमिस्टों को अपील की कि कोई भी दवाई बिना पर्ची न दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News