भारू-गिद्दड़बाहा रजबाहे में 20-25 फुट पड़ी दरार

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 08:05 PM (IST)

गिद्दड़बाहा(कुलभूषन):गिद्दड़बाहा के श्मशान से गुजरते रजबाहे में अचानक दरार पड़ने से किसानों की करीब 6 एकड़ नरमें की फसल डूब गई।  किसान जगदेव सिंह, लछमण सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरलाल सिंह और अमृतपाल सिंह आदि ने बताया कि रजबाहे के टूटने कारण करीब 6 एकड़ नरमे के खेतों में पानी भर गया। किसानों ने बताया कि उक्त भारू-गिद्दड़बाहा रजबाहे में लंबे समय से सफाई न होने के कारण इसमें 20 -25 फुट चौड़ी दरार पड़ गई।  उन्होंने मांग की कि रजबाहे की पाईपें डाल कर इसे भूमिगत किया जाए।
 

दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जे.ई. साहिल ने बताया कि गत दिवस विभाग की तरफ से गोनियाना मंडी के नजदीक रेलवे साईफन की सफाई करवाई थी। इस कारण बड़ी मात्रा में कूड़ा कर्कट रजबाहे में चला गया। इसी के चलते भारू-गिद्दड़बाहा रजबाहे में भी उक्त कूड़ा कर्कट बड़ी मात्रा में आने से यह रजबाहा टूटा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार दौरान बुर्जी नंबर 120 तक उक्त रजबाहे का पुर्न निर्माण किया गया था। बुर्जी नंबर 120 से 134 तक रजबाहा काफी पुराना बना हुआ है। इसकी हालत काफी खस्ता है। उन्होंने बताया कि उक्त बुर्जी नंबर 120 से 134 तक रजबाहे को नया बनाने की जरूरत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News