सी.बी.एस.ई. पैटर्न लागू करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 02:36 PM (IST)

जींद(ब्यूरो): हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के राज्य उप प्रधान राजबीर रेढू ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक और 12वीं की वार्षिक परीक्षा प्रणाली मे कोड व्यवस्था में संशोधन कर सी.बी.एस.ई. के पैटर्न को लागू कर एकरूपता कायम करने की मांग की और छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय को दूर किया जाए। 

संगठन परीक्षा प्रणाली को लेकर जल्द ही बोर्ड सचिव और बोर्ड के चेयरमैन को इस प्रणाली से छात्रों को होने वाले नुक्सान के बारे अवगत कराया जाएगा। हसला के राज्य उपप्रधान राजबीर रेढू ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा सी.बी.एस.ई. की परीक्षा प्रणाली अंतर विरोधी है। 

बोर्ड परीक्षा प्रणाली में 4 कोड के प्रश्न पत्र अलग-अलग प्रश्न हल करने के लिए पूछे जाते हैं, जबकि सी.बी.एस.ई. परीक्षा प्रणाली में एक तरह का प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिया जाता है परंतु प्रश्नों की सीरीज अलग-अलग दी जाती है जो सभी छात्रों के लिए समान है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static