निषाद पार्टी ने आरक्षण की मांग को लेकर रोकी ट्रेन, स्टेशन पर दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:29 AM (IST)

आगराः आगरा में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर वीरवार पेसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। आगरा के फतेहाबाद में ट्रेन को रोकने के लिए  निषाद पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जुट होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। यहां उन्होंने मैनपुरी-आगरा डीएमयू ट्रेन को रोक लिया। 
PunjabKesari
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद के आह्वान पर आरक्षण की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। ट्रेन के सामने निषाद पार्टी के कार्यकर्ता आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलते ही फतेहाबाद सर्किल की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को रेलवे ट्रेक से हटाकर ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया गया। 
PunjabKesari
इसके बाद में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सभी निषाद, मल्लाह, केवट, कश्यप, कहार, बिंद आदि उप जातियों को आरक्षण का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर आगरा और फतेहाबाद समेत कई रेलवे स्टेशनों पर धरने पर बैठ गए। निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव होतम सिंह निषाद ने सीओ फतेहाबाद व तहसील के अधिकारियों को एक सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static