'साइकिल चलाने से नहीं मिलेंगे अखिलेश को वोट'

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 11:20 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बहुगुणा जोशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा साइकिल चलाने पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश का कोई काम जनता को रोचक लग सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह वोट में बदल जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, जोशी ने पहले सर्किट हाउस में बैठककर पर्यटन संबंधी योजनाओं की जानकारी ली। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वाराणसी सहित रामायण परिपथ की योजना कुंभ मेला शुरू होने से पहले पूर्ण करने की पूरी कोशिश की जाए। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि नवंबर तक गंगा में क्रूज चलाने का भी प्लान है। विपक्ष का टकराव जनता के सामने है। 2019 का आम चुनाव प्रधानमंत्री मोदी ही जीतेंगे। 

बता दें कि, रविवार को अखिलेश साइकिल से लखनऊ की सैर पर निकले थे। वीवीआईपी गेस्ट हाउस से वह अपनी साइकिल से ही गोमती नदी किनारे रिवर फ्रंट पहुंचे। जहां करीब 1 घंटे साइकिलिंग के बाद अखिलेश ने वहां मौजूद बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया। उन्होंने खूब शॉट्स लगाए और एंजॉय किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static