अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज - आनंद का तीसरा ड्रॉ ,कार्लसन की दूसरी जीत !

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 07:34 PM (IST)

स्टावेंगर​,नॉर्वे ( निकलेश जैन )​ में अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज के तीसरे राउंड मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें बेहद ही शानदार खेल में विश्व कप विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए एक अंक की बढ़त हासिल कर ली है साथ ही अपनी विश्व रैंकिंग में शानदार बढ़त हासिल करते हुए 2850 अंक के साथ अपने नंबर एक के ताज को और मजबूती प्रदान कर दी है । बात कर विश्वनाथन आनंद की तो आज चीन के युवा सनसनी डिंग लीरेंन आनंद के डिफ़ेस को नहीं तोड़ पाये और एक अतिरिक्त प्यादा होते हुए भी उन्हे मैच को ड्रॉ करने पर विवश  करने पर विवश होना पड़ा । दरअसल पहले आनंद ने ही एक अतिरिक्त प्यादा बलिदान करते हुए मैच को रोचक बनाने का प्रयास किया पर डिंग नें उन्हे कोई भी बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया । इस ड्रॉ के साथ आनंद 1.5 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है । अन्य तीन  मुक़ाबले भी अनिर्णीत रहे । अजरबैजान के ममेद्यारोव नें रूस के सेरगी कार्याकिन से , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अमेरिका के करूआना से ,अमेरिका के वेसली सो नें हमवतन हिकारु नाकामुरा से मैच ड्रॉ खेला । तीन राउंड के बाद दो  जीत और एक ड्रॉ के साथ 2.5 अंक लेकर कार्लसन सबसे आगे तो करूआना 1 अंक के साथ सबसे पीछे चल रहे है जबकि अन्य सभी खिलाड़ी तीनों  मैच ड्रॉ खेलकर 1.5  अंक पर है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News