स्पेन दौरे के लिए रानी की महिला हाॅकी टीम में वापसी

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 12:52 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टार स्ट्राइकर और कप्तान रानी रामपाल की 12 जून से शुरू होने वाले स्पेन दौरे के लिए आज 20 सदस्यीय भारतीय महिला हाॅकी टीम में वापसी हुई। लंदन में जुलाई में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में भारतीय टीम 12 से 18 जून के बीच स्पेन की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी। रानी को हाल में संपन्न एशियाई महिला चैंपियंस ट्राॅफी में विश्राम दिया गया था जिसमें भारत ने रजत पदक जीता था। अनुभवी सुशीला चानू भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेली थी। उनकी वापसी से रक्षापंक्ति को मजबूती मिली है।

हाॅकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार रानी को टीम का कप्तान जबकि गोलकीपर सविता को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। युवा गोलकीपर स्वाति को भी टीम में लिया गया है। भारतीय कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि इस दौरे से खिलाडिय़ों को विश्व कप से पहले अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा जिससे उनकी जुलाई में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के अलावा जकार्ता एशियाई खेलों के लिये भी टीम में जगह पक्की हो सके। मारिन ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को विश्व कप के लिए टीम का चयन होने से पहले खुद का अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा यह टूर्नामेंट हमें विश्व कप और जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों से पहले अपने खेल को परखने के लिए भी उचित मंच मुहैया कराएगा।’’

टीम में 20 खिलाडिय़ों को रखने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे में हम खिलाडिय़ों को लगातार बदलते रहेंगे क्योंकि विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मैच खेलना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को तरोताजा बनाए रखना भी अहम है।’’

टीम इस प्रकार है- 

गोलकीपर: सविता (उपकप्तान), स्वाति।
रक्षापंक्ति: सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, सुमन देवी, दीपिका, गुरुजीत कौर, सुशीला चानू।
मध्यपंक्ति: नमिता टॉप्पो, लिलिमा मिन्का, मोनिका, नेहा गोयल, नवजोत कौर, निकी प्रधान।
अग्रिम पंक्ति: रानी रामपाल (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमियामी, उदिता, अनुपा बार्ला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News