हैदराबाद को हराकर चेन्नई बना IPL 2018 का चैंपियन

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 11:55 PM (IST)

मुंबई : सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन की धुआंधार शतकीय पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वाटसन ने 11वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन इसके बाद उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी का जबर्दस्त नमूना पेश करके 57 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये जिससे चेन्नई ने धीमी शुरुआत से उबरकर केवल 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर 2011 के बाद पहली बार खिताब जीता। वाटसन के अलावा सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 32 रन और अंबाती रायुडु ने 19 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाये।  

तीसरी बार चैंपियन बना चेन्नई
सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान केन विलिमयसन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाये जबकि यूसुफ पठान ने 25 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली। शिख्रर धवन ने 25 गेंदों पर 26, शाकिब उल हसन ने 15 गेंदों पर 23 रन और कार्लोस ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया।  यह तीसरा अवसर है जबकि चेन्नई ने आईपीएल खिताब जीता है। इससे पहले उसने 2010 और 2011 में चैंपियनशिप जीती थी लेकिन 2012, 2013 और 2015 में उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। प्रतिबंध लगने के कारण उसकी टीम पिछले दो सत्र में नहीं खेली थी। सनराइजर्स की टीम दूसरी बार फाइनल खेल रहे थी। वह 2016 में चैंपियन बनी थी।   
PunjabKesari
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज गोस्वामी महज पांच रन पर रन आऊट हो गए। शिखर धवन ने कप्तान विलियम्सन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 51 रन जोड़े। शिखर धवन जब 25 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे थे तब टीम का स्कोर 64 था। इसी बीच केन विलियम्सन ने एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। विलियम्सन ने इस दौरान सीजन में अपना 700 रन भी पूरे किए। विलियम्सन ने शाकिब के 15 गेंदों में 23 रनों के साथ हैदराबाद का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया।
PunjabKesari
विलियम्सन जैसे ही आऊट हुए शाकिब भी उनके पीछे-पीछे पवेलियन लौट आए। इसके बाद यूसुफ पठान ने चेन्नई के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाकर महज 25 गेंद में 45 रन जोड़ दिए। अंत में कार्लोस ब्रैथवेट ने 11 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर हैदराबाद को मजबूत स्कोर पर ला खड़ा किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News