UK बोर्ड रिजल्टः 10वीं में खटीमा की काजल और 12वीं में जसपुर की दिव्यांशी राज ने किया टॉप

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 12:15 PM (IST)

PunjabKesari
देहरादूनः
उत्तराखंड बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं का नतीजा जारी कर दिया है। दसवीं में खटीमा की काजल प्रजापति ने 98.40% अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया है। वहीं बारहवीं में जसपुर की दिव्यांशी राज 98.40 अंक प्राप्त करते हुए टॉपर बनी हैं। शिक्षा मंत्री ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पिछले साल की अपेक्षा में इस बार अच्छा रिजल्ट आया है। 10वीं में पिछली बार 73.7 % रिजल्ट आया था वहीं इस बार 75.57 % रिजल्ट आया है। 12वीं में पिछली बार 78.89% रिजल्ट था और इस बार 78.98% रिजल्ट आया है।
PunjabKesari
नानकमत्ता के रोहित चंद्र जोशी ने दसवीं में 98% अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। ऊखीमठ के नितिन ने दसवीं में 97.80% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। खटीमा के सचिन चंद्र ने बारहवीं में 97.40%.अंक प्राप्त कर दूसरा और नैनीताल के गर्वित कुमार ने  96.60% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। 
PunjabKesari
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभापति आर के कुंवर ने रामनगर स्थित मुख्यालय में शनिवार को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम अच्छे रहे हैं। कुंवर के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 1,49,468 जबकि 12वीं की परीक्षा में 1,32,371 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static